हापुड़, नवम्बर 19 -- पिलखुवा । मोनाड विश्वविद्यालय में मंगलवार को शिक्षकों और कर्मचारियों ने जुलाई से लंबित पड़े वेतन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने नारेबाजी करते हुए कहा कि वेतन न मिलने से परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो गया है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से वेतन की मांग की जा रही है, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वह लोग मासिक वेतन पर निर्भर हैं। चार महीने से वेतन न मिलने से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है। इतने बड़े संस्थान में कर्मचारियों को महीनों व...