हापुड़, जून 12 -- हापुड़। मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट और डिग्री रैकेट के मामले में बुधवार को आठ आरोपियों की जमानत याचिका पर अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पुलिस से आरोपियों का आपराधिक इतिहास तलब किया है। वहीं अब जमानत के मामले में 16 जून को सुनवाई होगी। सरकार और एसटीएफ के ओर से अधिवक्ता अजनान खान ने बताया कि मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट और डिग्री के मामले में आठ अभियुक्त द्वारा दाखिल जमानत प्रार्थना पत्र दिया था। सोमवार को मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मोनाड विश्वविद्यालय के मालिक बिजेंद्र सिंह हुड्डा और संदीप सेहरावत की जमानत पर सुनवाई हुई थी। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपने अपने पक्ष रखे थे। बुधवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद मुख्य न्यायालय मजिस्ट्रेट ने दोनों की जमानत याचिका निरस्त कर दी। अब 16 जून...