हापुड़, मई 20 -- एसटीएफ लखनऊ द्व्रारा पिलखुवा में मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां बनाए जाने का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। खुलासे के तीसरे दिन हापुड़ डीएम ने शासन को मोनाड विवि की मान्यता-रजिस्ट्रेशन रद करने की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेज दिया है। डीएम हापुड़ अभिषेक पांडेय ने शासन को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि पिलखुवा पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार लखनऊ एसटीएप ने पिलखुवा स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी में छापा मार कर उसके चेयरमैन विजेंद्र हुड्डा समेत 10 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसटीएफ के द्वारा मौके से फर्जी विभिन्न डिग्रियां बनाने तथा उनके उपकरण, सफारी कार, नगदी, कम्प्यूटर आदि बरामद किए थे। एसटीएफ ने पिलखुवा कोतवाली में केस दर्ज कराकर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था। जहां...