लखनऊ, मई 21 -- मास्टरमाइंड संदीप सेहरावत को रिमांड पर लेगी पुलिस लखनऊ, प्रमुख संवाददाता हापुड़ की मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट और डिग्री का मामला पकड़ में आने के बाद एसटीएफ अब यहां के पूर्व मालिकों से भी पूछताछ करेगी। एसटीएफ यह पता करने का प्रयास करेगी कि कहीं पहले से ही तो यहां कुछ गड़बड़ नहीं चल रही थी। इसके अलावा गिरफ्तार सरगना व मास्टर माइंड संदीप सेहरावत को रिमाण्ड पर लिया जाएगा। वहीं एसटीएफ यूपी की चार अन्य निजी विश्वविद्यालयों में कुछ लोगों के जल्दी ही बयान लेगी। एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि संदीप सेहरावत ने मालिक विजेन्द्र व अन्य के साथ मिलकर कई राज्यों में एक दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों में सम्पर्क बनाकर रखा था। इन विश्वविद्यालयों में भी फर्जी मार्कशीट व डिग्रियां भेजी गई थी। गिरोह से कई ऐसी जानकारियां हाथ लगी है ...