हापुड़, नवम्बर 19 -- मोनाड विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्मचारियों के इस्तीफों पर सख्ती दिखाते हुए नया निर्देश जारी किया है। विश्वविद्यालय में हाल के दिनों में इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन ने चिंता व्यक्त की है। रजिस्ट्रार कर्नल डीपी सिंह ने आदेश में साफ किया है कि जब तक एसटीएफ और ईडी की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी कर्मचारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी से जुड़े मामलों में एसटीएफ और ईडी की जांच चल रही है। ऐसे में जांच एजेंसियों की अनुमति के बिना किसी भी कर्मचारी का इस्तीफा प्रस्तावित या मंजूर नहीं किया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी इस्तीफे पर जोर देता है तो उसे दोनों विभागों से स्वयं क्लियरेंस लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करनी होगी, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की ज...