हापुड़, नवम्बर 28 -- मोनाड विश्वविद्यालय में कथित फर्जी अंकपत्र और डिग्री तैयार कर बांटने के मामले में अब शुक्रवार से जांच तेज़ हो जाएगी। शासन के आदेश पर गठित उच्चस्तरीय समिति शुक्रवार को विश्वविद्यालय में मौजूद रहकर उन लोगों के बयान दर्ज करेगी, जिन्हें इस प्रकरण से कोई शिकायत या जानकारी साझा करनी है। उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा अनुभाग-एक की ओर से जारी आदेश के बाद जिलाधिकारी हापुड़ की अध्यक्षता में बनी यह समिति पूरे प्रकरण की तह तक पहुंचने के उद्देश्य से बनाई गई है। समिति का काम न केवल शिकायतें सुनना है, बल्कि इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को समग्रता से समझना भी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, समिति शुक्रवार सुबह दस बजे मोनाड विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में बैठेगी। कोई भी व्यक्ति जिसके पास इस मामले से जुड़ी सूचना, दस्तावेज़ या...