पटना, अक्टूबर 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। अब वे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के टिकट पर मुंगर से चुनाव लड़ेंगे। बताया जा रहा है कि हसन मुंगेर से जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन टिकट नहीं मिलने से वे नाराज थे। जिसके बाद उन्होने जन सुराज को छोड़ दिया। हैरानी की बात ये कि सोमवार को जन सुराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे प्रशांत किशोर के साथ बैठे दिखे थे। जन सुराज ने आज 65 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इससे पहले 51 कैंडिडेट्स की सूची जारी हुई थी। वहीं आज जन सुराज के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद पटना स्थित शेखपुरा हाउस परिसर में कई दावेदारों ने खूब हंगामा किया। खासकर चंपारण से कई लोगों ने वि...