किशनगंज, मई 12 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के मोधो पंचायत अंतर्गत हाट में रविवार को फातिमा फाउंडेशन के द्वारा संचलित सिलाई कढ़ाई सेंटर का एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल ईमान ने किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने कहा कि यह सेंटर लड़कियों को स्वालम्बी बनाने में काफी मददगार साबित होगा। आज के समय मे सभी को कोई न कोई हुनर सीखने की जरूरत है,हुनरमंद होने से रोजगार मिलने में सहूलियत होती है। सिलाई कढ़ाई सेंटर के खुलने से आसपास की महिलाओं व लड़कियों को काफी लाभ होगा। मौके पर तहफीम रहमान, फरहान आलम, राजेश ठाकुर, सोएब आलम,जिया उर रहमान, अली हैदर,बाबू लाल,सबी अनवर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...