किशनगंज, अप्रैल 8 -- बिशनपुर,निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के मोधो पावर सब स्टेशन क्षेत्र आगामी चार दिनों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मोधो पावर सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर मिथुन कुमार ने बताया कि मौधो पीएसएस क्षेत्र में 09 अप्रैल से 12 अप्रैल तक सुबह 08 बजे से दिन के 12 बजे तक स्पाईक अर्थिंग एवम पेड़ के टहनियों की छटाई के लिए 33 केभी मोधो फीडर से प्रवाह होनेवाली बिजली ऊर्जा आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई मिथुन कुमार ने बताया कि इस मेंटनेंस कार्य के हो जाने से बारिश के मौसम में बिजली के उपकरणों को ब्रजपात से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। इसके अलावा बिजली के झटकों से सुरक्षा प्रदान करती है। साथ ही कम से कम बिजली आपूर्ति बाधित होने की संभावना होती है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...