नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 18 दिसंबर के बीच तीन देशों जार्डन, इथोपिया तथा ओमान की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान इन देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने समेत कई समझौते होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, मोदी 15-16 दिसंबर को जार्डन, 16-17 दिसंबर को इथोपिया और आखिर में 17-18 दिसंबर को ओमान की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...