सीवान, नवम्बर 4 -- नौतन, एक संवाददाता। जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के विजयीपुर हाई स्कूल के प्रांगण में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने एनडीए प्रत्याशी भीष्म प्रताप सिंह कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार में जिस तरह से योजनाओं को धरातल पर उतारकर बिहार को विकसित बिहार बनाने की दिशा में काम किया है ,वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में रफ्तार पकड़ चुके विकास की गाड़ी को तेज करने के लिए एक बार और एनडीए सरकार के पक्ष में यहां की जनता अपना जनादेश दे ताकि बिहार के अधूरे कार्यों को नीति सरकार पूरा कर सके उन्होंने आम ईमान से अपील की कि बिहार में जंगल राज को हर हाल में रोकना है। पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन सरकारों में केवल एक परिवार का विकास...