नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत यात्रा पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें तियानजिन में इस महीने के अंत में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन का आमंत्रण दिया, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया। विदेश मंत्रालय ने बताया, वांग यी ने इस दौरान प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति शी जिनपिंग का संदेश भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने चीन की अध्यक्षता में होने वाले एससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रण स्वीकार किया और शी जिनपिंग से मिलने की उम्मीद जताई। उन्होंने भारत और चीन के बीच स्थिर, विश्वसनीय और रचनात्मक संबंधों को क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण बताया। मोदी ने सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया और सीमा विवाद के निष्पक्ष, उचित और पारस्प...