बलिया, मई 29 -- बलिया, संवाददाता । जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में बुधवार को 'संविधान बचाओ रैली आयोजित हुई। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यनारायण पटेल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष केशवचंद्र यादव तथा महासचिव अवधेश सिंह को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार हर जगह संविधान के ऊपर कुठाराघात कर रही है। वह चाहे निष्पक्ष चुनाव करने की बात हो ,या फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हो, उनकी नीतियों से देश के सभी वर्गों के लोगों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। स्थिति यह है कि सांसद राहुल गांधी की बातों को जानबूझकर अनदेखा किया जाता है और उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। कहा कि कांग्रेसजनों ने देश...