टिहरी, जून 16 -- केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ग्रामीण मण्डल चंबा की ओर से सोमवार को आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल ने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जबसे केंद्र सरकार बनी है तबसे देश का हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ, शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति, कृषि, सड़क, अंतरिक्ष, सुरक्षा प्रणाली आदि अनेकों विकास के क्षेत्रों में विश्व स्तर पर सफलता प्राप्त की है। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मनोज नकोटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार बहुगुणा, मण्डल अध्यक्ष विनोद सुयाल, ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी विष्ट ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...