लखीमपुरखीरी, मार्च 9 -- लखीमपुर। प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही शनिवार को जिले में पहुंचे। उन्होंने प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं को बताया। उन्होंने कहा कि आम लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। आयुष्मान कार्ड के जरिए लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज करा सकते हैं। यह स्वास्थ्य के लिए मोदी की गारंटी है। कारागार राज्यमंत्री शनिवार को चन्दरानी अस्पताल में ब्लड बैंक एण्ड कम्पोनेंट सेंटर में आयोजिज कार्यक्रम में बोल रहे थे। उनके साथ सदर विधायक योगेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष डा. इरा श्रीवास्तव भी मौजूद रही। डा. धीरेन्द्र वर्मा, प्रबंधक रमेश कुमार वर्मा, यूनिट प्रभारी नीतू सक्सेना ने बताया कि लोगों ने रक्तदान भी किया। कार्यक्रम में डा. अंजित सिंह, देशदीपक, पीके गुप्ता के अलावा पप्...