एटा, जून 12 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने गुरुवार को जीटी रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। शहर के रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में सभा को संबोधित किया। सरकार की उपलब्धियां विस्तार से गिनाईं। प्रेसवार्ता में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि देश के इतिहास में मोदी सरकार का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। यह काल विकसित और आत्म निर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का स्वर्णिम काल बन गया है। उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकेले नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ जनता के परिश्रम, त्याग और सपनों को परवाज देते हुए की है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देख का हर नागरिक बदलते भारत को द...