पटना, जुलाई 5 -- भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद के लक्ष्मण ने कहा है कि कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में पिछड़ों और अति पिछड़ों को जो सम्मान मिला है वह पहले कभी नहीं मिला। एनडीए सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई कठिन निर्णय भी लिए। बीते 11 साल में एनडीए सरकार का हर कदम सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा। सरकार ने जातीय जनगणना का फैसला लेकर यह साबित किया कि हम केवल कहते नहीं, करते हैं। लक्ष्मण भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जातिगत जनगणना जैसे ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार और मोदी सरकार के 11 वर्षों की बेमिसाल उपलब्धियों पर चर्चा के लिए शनिवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‎डीबीटी, डिजिटल समावेशन और ग्रामीण बुनियादी ढांचे पर जोर ने...