काशीपुर, जून 15 -- जसपुर, संवाददाता। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास एक नारा नहीं बल्कि सभी वर्गों का विकास हुआ। सरकार के 11 साल के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों की हालत भी सुधरी है। सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए नई योजनाएं ला रही हैं। रविवार को ग्राम राजपुर में पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फखरूददीन समेत ग्रामीणों ने स्वागत किया। पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ. यूनूस चौधरी, इंतजार हुसैन, हाजी राशिद ने सरकार के 11 साल बेमिसाल बताए। कहा कि राज्य एवं केंद्र की सरकारें सभी को साथ लेकर विकास कर रही है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि सच्चर कमेटी ने पूर्व में अपनी रिपोर्ट में देश में 18 प्रतिशत मुस्लिमों को अति गरीब बताया था। आज वर्ल्ड...