बदायूं, जून 13 -- बदायूं, संवाददाता। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यक्रम में पहुंचे सिडको के चेयरमैन वाईपी सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है भारत का गरीब सिर्फ आंकड़ों में न हो, बल्कि नीति निर्माण का केंद्र बने। जैसे पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से गरीबों का कल्याण हो रहा है। कहा कि भाजपा सरकार में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। गुरुवार को भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि व...