सीतापुर, सितम्बर 24 -- हरगांव, संवाददाता। महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुये तथा परिवार एवं समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का संचालन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना, नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराना तथा पोषण, स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति उन्हें संवेदनशील बनाना है। यह बातें कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने मंगलवार को हरगांव सीएचसी पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा और परिवार स्वस्थ रहेगा तो पूरा राष्ट्र मजबूत बनेगा। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 550 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाए...