मेरठ, जून 30 -- मेरठ। अहमद नगर स्थित वार्ड 82 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी आसिफ अंसारी के कार्यालय पर मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल को लेकर गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी रहे। नासिर सैफी और आसिफ अंसारी ने कहा मोदी सरकार ने बिना भेदभाव सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ दिया। सबसे अधिक योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज को मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिला। सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में इरशाद अंसारी, इसाक अंसारी, नफीस अंसारी, आजाद अहमद, रईस अंसारी, जावेद, आरिफ समेत काफी लोग शामिल हुए। संचालन नसीम अंसारी ने किया। महानगर उपाध्यक्ष रशीद मेवाती, आसिफ सैफी, इरफान अंसारी, जुबैर सैफी, परवेज़ सैफी, यूनुस सैफी, आवेश अली, अनीस अंसार...