नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अगर केंद्रीय कर्मचारी हैं तो नरेंद्र मोदी सरकार ने आपके लिए राहत दी है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने CGHS (केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना) से संबंधित कुछ दिशानिर्देशों में बदलाव किए हैं। इसका सीधा असर CGHS लाभार्थियों पर पड़ने वाला है। आइए समझते हैं कि सरकार ने किस तरह के नियम बदले हैं। अब तक CGHS जीएचएस लाभार्थियों के अस्पताल (आईपीडी) में भर्ती होने पर हर दिन जियो-टैग की गई तस्वीरें अपलोड करना अनिवार्य था। इस नियम को लेकर अस्पतालों और मरीजों, दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने पुराने मामलों में तस्वीरें अपलोड नहीं करने की छूट दे दी है।नया नियम क्या है? आईपीडी रेफरल मामलों में अब किसी जियो-टैग्ड फोटो की आवश्यकता नहीं है। बस रेफरल वैध होना चाहिए औ...