जहानाबाद, जून 21 -- रोहाई में भाजपा के संकल्प सभा का हुआ आयोजन किंजर, एक संवाददाता। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को करपी मण्डल में संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत संकल्प सभा आयोजित की गई। करपी मण्डल अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में ग्राम रोहाई में हुए कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए करपी मण्डल अध्यक्ष भरत यादव ने केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों, जनहितैषी फैसलों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। करपी मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है। भाजपा के लिए देश सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास, ...