रुडकी, मार्च 16 -- भाजपा की नवनियुक्त रुड़की जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह का रविवार को माजरी गुम्मावाला में स्वागत किया गया। एक भाजपा नेता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगी। कहा कि प्रदेश में चर्चा की जा रही थी कि मंगलौर व कलियर दो विधानसभा सीट पार्टी नहीं जीत पाई है। इन पर अभी से विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओ को आखरी छोर तक पहुंचाने का काम करना हैं। कहा कि सरकार ने महिलाओं को आरक्षण का सम्मान देकर नारी शक्ति को आगे बढाने का सराहनीय कार्य किया हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुट जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...