शाहजहांपुर, मई 18 -- शाहजहांपुर। पाकिस्तान की कायराना हरकतों और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान के विरोध में आम आदमी पार्टी ने शनिवार को बरेली मोड़ फ्लाईओवर पर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेशीय आह्वान पर हुए इस हल्लाबोल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के कहने पर युद्धविराम कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेने का सुनहरा अवसर खो दिया। प्रदर्शन में जिला महासचिव जेबी सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संतराम सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष जोगेंद्र प्रजापति, आशीष कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अनुराग रस्तोगी, विमलेश कुमार वर्मा, सदाकत अली, सुभाष सिंह चौहान, सुनील कुमार, राजेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...