नई दिल्ली, फरवरी 26 -- बीते कुछ साल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों की स्थिति सुधारने के लिए कई तरह के प्रयास किए हैं। इसी के तहत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। अब किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को भी रिवाइज किया गया है। सरकार सस्ती ब्याज पर किसानों को 5 लाख रुपये लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड देने वाली है।किस लिए है किसान क्रेडिट कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड की बात करें तो यह एक बैंकिंग प्रोडक्ट है जो किसानों को बीज, उर्वरक और कीटनाशक जैसी कृषि वस्तुएं खरीदने के साथ-साथ फसल उत्पादन और इससे जुड़ी गतिविधियों से संबंधित नकदी जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। इसके तहत कब ब्याज पर क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान किया जा सकता है। साल 2019 में योजना को पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन से जुड़ी गतिविधियों की वर्कि...