नई दिल्ली, फरवरी 21 -- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने छोटे कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पिछले 10 साल में कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं। इसके तहत आप ना सिर्फ स्किल डेवलपमेंट के लिए सरकार से मदद ले सकते हैं बल्कि लोन के लिए भी मुद्रा जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस बार के आम बजट में सरकार ने क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने का भी ऐलान किया है। इसके लिए कौन लोग अप्लाई कर सकेंगे। आइए जान लेते हैं।क्या कहा था वित्त मंत्री ने बीते एक फरवरी को आम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड माइक्रो यानी सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपये की सीमा वाले विशेष कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड शुरू करेंगे। उन्‍होंने आगे बताया कि पहले वर्ष में 10 लाख कार्ड जारी किए जाए...