मोतिहारी, जून 10 -- मोतिहारी। जानपुल स्थित एक रिसोर्ट में ललन कुमार सहनी को बिहार राज्य मछुआ आयोग के अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा द्वारा सोमवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन राज व संचालन उपमहापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद ने किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों और वंचितों की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि एनडीए से पहले की सरकार वंचितों के लिए योजना का सिर्फ प्रचार करते थे। लेकिन निष्ठा अपने परिवार के प्रति रखते थे। एनडीए की सरकार वंचितों के लिए निष्ष्ठा रखती है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन दे रही है। 12 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय का न...