चम्पावत, जून 12 -- भाजपा केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर जश्न मनाएगी। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम चम्पावत रोडवेज बस स्टेशन में 13 जून को होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत ने बताया कि केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विभिन्न स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। प्रबुद्ध जन सम्मेलन के अलावा पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और दर्जाधारी श्याम नारायण पांडेय सहित तमाम कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस स्टेशन परिसर में केंद्रीय रा...