सहारनपुर, जून 16 -- रामपुर मनिहारान मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर गांव सहजवा में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 साल में देश की जनता को महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिला है। कार्यक्रम में विधायक निम ने कहा कि किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को और महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना सहित अनेक प्रकार की योजनाएं चलाकर उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया गया है। आयुष्मान कार्ड के जरिये देश की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा देने का काम मोदी सरकार ने किया है। जयपाल सिंह, बिट्टू लंबरदार, राजपाल सिंह, प्रदीप चौधरी, बिट्टू चौधरी, विपिन रेड्डी, धर्मसिंह प्रधान, संजीव प्रधान, जनक सिंह, बिजेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।

हिं...