रामगढ़, जून 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर शनिवार को सुवर्ण बनिक धर्मशाला गांला में गोला मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बबलू साव व संचालन महामंत्री जितेन्द्र साहू ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गायन के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी डॉ संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में सेवा को संकल्प, सुशासन को संस्कृति और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जो आत्मविश्वास से भरा है और विश्व भर में अपनी पहचान बना चुका है। जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया की यह कार्यशाला पुरे मंडल में क...