गुमला, जून 12 -- गुमला संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा गुमला जिला इकाई की ओर से मंगलवार को पर्यटक भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुई। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में सेवा को संकल्प,सुशासन को संस्कृति और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है,जो आत्मविश्वास से भरा है और विश्व भर में अपनी पहचान बना चुका है।उन्होंने एम्स, यूनिवर्सिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश म...