बिजनौर, जून 16 -- मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार का 11 साल का कार्यकाल सुशासन और गरीब कल्याण का कार्यकाल रहा। पीएम मोदी की अगुआई में देश हर चुनौती का सामना करके पूरे आत्म विश्वास के साथ निरन्तर आगे बढ़ रहा है।कार्यकर्ताओं को विकसित भारत 2047 का संकल्प दिलाकर सभा का समापन किया गया। मीनाक्षी चौधरी की अध्यक्षता तथा पवन यादव के संचालन में आयोजित सभा को इनके अलावा ऋषि कंडवाल और सौरभ नौटियाल सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...