सुल्तानपुर, जून 18 -- चांदा । मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और विकसित भारत के अमृत काल का संदेश देने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतापपुर कमैचा मण्डल के नगर पंचयय कोइरीपुर में बुधवार को दोपहर चौपाल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभारी इंद्रदेव मिश्र ने की। इस दौरान केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और उनके लाभार्थियों के अनुभव साझा किए गए। चौपाल में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष आयु से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी गई। मौके पर 11 महिला व 8 पुरुष का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस मौके पर राजमणि सिंह, समर बहा...