हरिद्वार, जून 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार शाम को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की और अग्रसर है। मोदी सरकार के सफलतम 11 वर्ष अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ पूरे हो रहे हैं। यह बातें उन्होंने कार्यशाला के दौरान कही। जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर मोदी सरकार के सफलतम 11 वर्ष होने पर संकल्प से सिद्धि तक के कार्यक्रमों को लेकर जिला कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पांच से प्रारंभ हुए पर्यावरण दिवस के अवसर पर 15 अगस्त तक प्रत्येक बूथ पर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण कर अपने दायित्व को पूर्ण करना है। कहा कि आने वाल...