संतकबीरनगर, जून 16 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को मेंहदावल ब्लाक सभागार में एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कार्यकाल को विकास का अमृत काल बताया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का 11 वर्ष विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का समय है। सरकार आने के बाद राजनीति में कार्य करने की नई संस्कृति विकसित हुई है। जिला महामंत्री विनोद पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में अधिकतर योजनाओं का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के मायम से सीधे आम जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को उदाहरण के रूप में पेश किया, जिससे...