हाथरस, जून 15 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता भाजपा संगठन पूरे देश मे मोदी सरकार के 11 गौरवपूर्ण वर्ष होने की उपलब्धि में विकसित भारत का अमृत काल अभियान चला रही है। इसी के अंतर्गत पूरे देश मे मंडल स्तर पर विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन कर रही है। शनिवार को ममता गेस्ट हाउस में इस अभियान को लेकर एक बैठक सिकंदराराव मंडल की सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा की जिला मंत्री मीरा माहेश्वरी मंच पर उपस्थित रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकुल कुमार गुप्ता ने की और सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान के बारे में बताया। सभा का संचालन प्रवीण वार्ष्णेय कार्यक्रम संयोजक ने किया। मंच पर उपस्थित पंकज गुप्ता जिलाकोषाध्यक्ष, जयपाल सिंह चौहान, मंडल प्रभारी अगसौली ने भी अपना संबोधन प्रस्तुत किया। बैठक में सोमेश यादव, सूरज वार्ष्णेय, बृजमोहन गुप्ता, निर्मल...