जहानाबाद, अप्रैल 22 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। भाकपा माले जिला कार्यालय सहित जिले के विभिन्न लोकल ब्रांच एवं प्रखंडों में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। माले कार्यालय में जिला सचिव रामाधार सिंह, श्रीनिवास शर्मा, शिव शंकर प्रसाद, मुकेश पासवान, गरीबन दास और राम उदय कुमार के नेतृत्व में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। वही हुलासगंज में घोसी विधायक रामबली सिंह यादव समेत अन्य नेता स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी जगहों पर पार्टी का झंडा फहराया गया। तत्पश्चात शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही चारू मजूमदार सहित लेनिन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर नेताओ ने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार ने फासीवादी हमलो को और तेज कर दिया है। मोदी सरकार में गरीबों का भला होने वाला नहीं है। इस सरकार ने ...