नई दिल्ली, जून 11 -- IEX share price: शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच बुधवार को भारतीय एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के शेयर बुरी तरह भरभरा गए। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इस शेयर में लगभग 10 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर बेचने की होड़ सी दिखने लगी और इस वजह से भाव 188.50 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। शेयर में यह गिरावट केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल के अहम बैठक की खबर के बीच आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपलिंग पर मनोहर लाल इससे जुड़े हितधारकों के साथ बैठक करने वाले हैं। बता दें कि इसी साल मार्च में शेयर 151.05 रुपये के 52 हफ्ते के लो पर गया था। सितंबर 2024 में यह शेयर 244.35 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।क्या है प्लान मनीकंट्रोल सूत्रों के मुताबिक बिजली मंत्री ने मार्केट कपलिंग के लाभों पर सभी हितधारक...