हापुड़, फरवरी 1 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। मोदी सरकार के आम बजट में टैक्स सीमा की छूट बढ़ाने के साथ ही छात्र, महिला, किसान और बेरोजगारों के हित में किए गए नए प्रावधानों से हर कोई गदगद हो रहा। शीशराम सिंह का कहना है कि मोदी सरकार के बजट में धन धान्य कृषि योजना के तहत किसानों को सुविधा दिलाने की व्यवस्था किया जाना बेहद सराहनीय कदम है, जिससे देश के करोड़ों किसानों को बड़े स्तर पर राहत मिलेगी। सरदार गुरप्रीत सिंह का कहना है कि हरी सब्जी और फलों का भंडारण को लेकर नई व्यवस्था लागू किए जाने से केंद्र सरकार के बजट में किसान हित पर विशेष ध्यान दिया गया है। नितिन शर्मा का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लिए जाने की धनराशि बढ़ाए जाने से पशु पालन और डेयरी उद्योग से जुड़े किसानों को बड़े स्तर पर राहत मिलने से उनके परिवारों में खुशहाली आएगी। कि...