पटना, जनवरी 29 -- नरेंद्र मोदी सरकार के बजट से पहले बिहार में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि एनडीए सरकार के दौरान बिहार को यूपीए सरकार से तीन गुना ज्यादा मिला है, जो राज्य को पूर्वोदय के केंद्र में रखता है। उन्होंने कहा कि UPA सरकार ने सौतेला व्यवहार और भेदभाव किया, वहीं मोदी ने बिहार को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार को पहले की तुलना में केंद्र से तीन गुना अधिक सहायता मिली है, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति के साथ आम लोगों के जीवन में ठोस सुधार आए हैं। नीरज कुमार ने सरकारी आंकड़ों के हवाले से कहा कि मनमोहन सिंह सरकार के दौरान 2004-2014 के बीच बिहार को केंद्र से लगभग 2.80 लाख करोड़ रुपये की सहायता मिली। नरेंद्र मोदी की सरकार में यह सहायता 9.23 लाख करोड़ तक पहुंच गई है जो...