रुडकी, जून 3 -- दर्जाधारी जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं ने देश की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने यह बातें मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत का अमृत काल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर कार्यशाला के दौरान कही। इसका उद्देश्य मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, विकास कार्यों को जनमानस के सामने प्रस्तुत करना और भविष्य की दिशा पर संवाद स्थापित करना था। जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अंत्योदय के सिद्धांत को साकार करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ...