पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। कांग्रेस ने कहा कि भारत के संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकतांत्रिक संस्थाओं एवं सामाजिक, आर्थिक न्याय के आदर्शों पर नरेन्द्र मोदी सरकार सरकार सीधे और सुनियोजित हमला कर रही है। जनता को दिए गए लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए 6 मई को राज्य स्तरीय रैली होगी। 6 मई से 10 मई तक जिला स्तरीय, 11 मई से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय और 20 से 30 मई तक संविधान की प्रति लेकर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जायेगा। झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता सोनल शांति, शांतनु मिश्रा, ऋषिकेश सिंह, पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने बुधवार जिला कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह अभियान सरकार द्वारा संवैधानिक मूल्यों के उल्लंघन और राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से केंद्रीय एजेंसियो...