चंडीगढ़, फरवरी 25 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा सत्र के दौरान केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित नेशनल एग्रिकल्चर पॉलिसी पर निशाना साधा। इस दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट नजर आए। सभी विधायकों ने एक सुर से ड्राफ्ट पॉलिसी की आलोचना की और ध्वनिमत से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। पंजाब विधानसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी लड़ाई चल रही है। ऐसे में दोनों दलों के विधायकों का एक साथ आना दिलचस्प रहा। हालांकि भाजपा के दो विधायक अश्वनी शर्मा और जंगीलाल महाजन मौके पर नहीं थे। दोनों ही दो घंटे की डिबेट के दौरान विधानसभा में मौजूद नहीं रहे। आम आदमी पार्टी सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से तैयार नेशनल पॉलिसी ऑन ऐग्रिकल्चर मार्केटिंग का ड्राफ्ट किसान विरोधी है। इसके अलावा यह राज्य सरकार के अधिकारों ...