नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- आज शुगर स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड में 10 पर्सेंट से अधिक उछाल के साथ 465 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। बजाज हिंदुस्तान में 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी है। यह 21.82 रुपये पर पहुंच गया है। बलरामपुर चीनी मिल, बन्नारी, डालमिया, दावानगरी, डीसीएम श्रीराम जैसे शुगर स्टॉक्स में भी तेजी दर्ज की जा रही है। शुगर स्टॉक्स में इस उछाल के पीछे भारत सरकार का वह नोटिफिकेशन है, जिसे सोमवार को उसने जारी किया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक गन्ने के रस, शीरा और सभी प्रकार के मोलासेस से एथेनॉल के उत्पादन पर लगी सीमाएं हटा दी हैं। यह फैसला वर्ष 2025/2026 के लिए लागू होगा। दरअसल दुनिया के दूसरे सबसे बड़ी चीनी उत्पादक देश ने गन्ने की आपूर्ति में कमी आने के कारण चालू मार्केटिंग वर्ष में उत्पादन पर प्रतिबंध लगाया...