रांची, जून 8 -- कांके, प्रतिनिधि। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा रांची जिला ग्रामीण की कार्यशाला बोड़ेया रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यशाला की शुरुआत की। उन्होंने नौ जून से नौ जुलाई तक बदलता भारत, मेरा अनुभव प्रतियोगिता, प्रेसवार्ता, संकल्प सभा, योग दिवस, पौधरोपण अभियान, श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, प्रखंड मुख्यालय घेराव सहित कई कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रभारी सुनीता सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की विकास यात्रा को तीसरी बार जनता ने समर्थन दिया है और अब भारत वैश्विक मंच पर मजबूत...