बदायूं, जून 16 -- बदायूं, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित 11 साल पूर्ण होने पर मंडल स्तर पर विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा, मोदी सरकार की हर योजना के केंद्र में जनकल्याण और आम नागरिक के जीवन को आसान करने के साथ-साथ देश को वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने की भावना रही है। 11 वर्षों में मोदी सरकार ने सेवा को संकल्प बनाया, सुशासन को संस्कृति और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता, यही है नया भारत, यही है विश्व का विश्वास। रविवार को जनपद के 16 मंडल में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने मोदी सरकार की 11 वर्ष की उपल्बधियां को गिनाया और विकसित भारत की संकल्पना और हमारी भूमिका पर विचार व्यक्त किये। आ...