नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार के लगातार 11 साल पूरे होने पर भाजपा देशभर में विशेष अभियान चलाएगी। पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सरकार की तमाम योजनाओं, उपलब्धियों और भावी तैयारियों को सोमवार को देश के सामने पेश करेंगे। इसके बाद मंगलवार से राज्यों में मुख्यमंत्री एवं अन्य नेता मोर्चा संभालेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राज्य सरकार नौ जून को लगातार 11 साल पूरे कर रही है। 2014 में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी का यह तीसरा कार्यकाल है। जिसका पहला साल नौ जून को पूरा हो रहा है। भाजपा और सरकार ने इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने और उसे देशभर में ले जाने के लिए व्यापक तैयारियां की है। भाजपा ने अपने संगठन को विभिन्न स्तरों पर कई त...