अररिया, जून 10 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी सुंदरी मंठ मंडल की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तरी मंडल अध्यक्ष महेश साह ने की। बैठक में संगठनात्मक मजबूती और बूथ सशक्तिकरण को लेकर विशेष चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों, जन कल्याणकारी योजनाओं और सुशासन को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में व्यापक रणनीति बनाई गई। सोशल मीडिया जिला संयोजक नृपेन कुमार सिंह ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया जैसे प्रभावी माध्यमों का उपयोग कर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचना है। बैठक में शक्ति केंद्र प्रमुख शंकर मंडल, दीपनारायण विश्वास, बूथ...