नई दिल्ली, मई 31 -- PM SVANidhi scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना काल में कई योजनाएं शुरू की थी। इन योजनाओं में से एक पीएम स्वनिधि भी है। स्ट्रीट वेंडर के लिए शुरू की गई इस योजना में अब क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा मिलेगी। दरअसल, बीते फरवरी महीने में आम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जिक्र किया था। इस प्रस्ताव को अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। अब रेहड़ी-पटरी वालों को बैंकों द्वारा 30,000 रुपये तक की सीमा के यूपीआई- लिंक्ड क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। संशोधित योजना को जल्द ही मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा।किन ग्राहकों को मिलेगा कार्ड संशोधित पीएम स्वनिधि योजना के तहत बैंक 30,000 रुपये की सीमा वाले क्रेडिट कार्ड देंगे। ये क्रेडिट कार्ड उन स्ट्रीट वेंडर्स क...